शनिवार, 17 सितंबर 2016

क्या आपको Facebook पे कोई भी Tag कर देता है! इसे बंद कैसे करे ?

               
Facebook मे Tag एक function होता है जिसके द्वार आप अपने Post को अपने Friends के साथ Share कर सकते है. यदी आप अपने post को Friends के साथ Tag करते है तो आपका post,  Friends के Timeline पे published हो जाता है. इसी प्रकार से आपके Timeline पर भी आपके friends ने आपको बहुत से Tag किया होगा. परंतु यदि आपको कोई भी Tag कर देता है जिसे आप नहीं जानते है ऐसे ही अंजान Tag आपके Timeline पे बहुत से आ जाते है  तो आप इस Auto Tag function को बंद कर सकते है जिससे आपको वही Tag कर पायेगा ! जिसको आप अपने Timeline पे Add करना चाहेंगे.
कैसे बंद करे Auto Tag Function.
सबसे पहले अपने Facebook के 
   "Settings & Privacy" को Open करे .
         
अब फिर आपको "Timeline  and
   Tagging" Option  को Open करना है.
         

फिर यहाँ आप " Review Posts
  friends tag you in Before they
  appear on your Timeline " Option
  को Open करे.
             
यहाँ आपको On और Off  Option
  मिलेगा . यहाँ On पर Click करे .
Share:

शनिवार, 27 अगस्त 2016

Image की Quality बनाये रखकर Compress करे! बेहतरीन Android Apps से।

                             
आजकल सभी User के Device में Whatsapps और अन्य Social Media के बहुत से Images होते है । परंतु ये Images Android की काफी मेमोरी खाती हैं । जिससे  User इस Images को Delete करने पर मजबूर हो जाते है । पर क्या आप जानते है की आप इस Images Quality बनाये रखकर compress कर सकते है और  काफी मेमोरी  बचा सकते है। तो आइयें जाने -
कैसे Compress करे Images
◆ पहले Photo Compress Application Playstore से Download करे।
◆अब Photo Compress खोलने पर आपको Get a Photo From, Gallery, Camera  और Multiple Compress Option
मिलेगा । यदी आप किसी एक Image को Compress करना चाहते है तो Gallery पर क्लिक करके Image को सेलेक्ट करे अथवा  सभी Images को Compress करने के लियें Multiple Option पर क्लिक कर सभी Images को select कर photo Compress पे  Share  करे
◆ फिर Compress Action को select कर Images Quality Select करे।
◆अब आपकी Images Compress हो जायेगी ।
Share:

शुक्रवार, 19 अगस्त 2016

अपने मोबाइल पर आनेवाली सभी Incoming Call पर पायें फ्री रिचार्ज

                         
Paytunes एक ऐसा Apps जो आपके सभी incoming कॉल पर Free Recharge देता है। जिसे दिल्ली के Engineering  कर रहे  छात्र Ramesh sehgal ने बनाया है। उनका कहना है की
ये  Apps जो भी Install किया है। उसको केवल Incoming call की Earning से 30Rs से अधिक  की Recharge प्रत्येक Month अवश्य मिलेगा। ये
Recharge तो आपको बिना कुछ किये मिलेगा । लेकिन यदि आप इससे अधिक Earning करना चाहते है तो आप अन्य Apps Install करके और अपने दोस्तों को Invite करके Earning कर  सकते है। प्रत्येक Invite पर आपको 10Rs मिलेगा।
● कैसे करता है Work
ये Apps आपके Ringtone को Ads में बदल देता है! जिससे  कॉल आने पर आपके Ringtone के बदले किसी कंपनी का ads बजेगा इसी Ads के द्वारा आपको  point मिलता है । जिस point के द्वारा आप  Recharge कर सकते है । इसकी खासियत ये है की ये offline भी काम कराती है । अर्थात आप इसमे ज्वाइन होने के बाद आप  offline भी रहेंगे तो भी आपको सभी incoming Call का point आपके Paytunes Account में Add हो जायेगी।
कैसे जुड़े paytunes से
◆Playstore से इस Apps को Download करने के बाद Mobile no. , Name इत्यादि info. देकर Join हो जायें। Apps को Download करने के लियें यहाँ click करे ➡ Click Here
Share:

रविवार, 24 जुलाई 2016

भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन का प्रथम सेवा Digilocker


भारत सरकार ने पिछले साल ही डिजिटल इंडिया मिशन की स्थापना की थी । जिसके द्वारा सरकार देश में डिजिटल क्रांति लानी चाहती है। और आम लोगो तक  Government और Non-Government की सभी  सेवाएं एवं योजनाएं online मुहैया करानी चाहती है। सरकार ने सबसे पहले इस मिशन में Digilocker को launch किया। जिसमे भारत के सभी नागरिक अपना सरकारी Document Online store सकते है। ऐसे आप सोच रहे होंगे कि इससे क्या बड़ा फायदा होगा।  परंतु इससे बहुत बड़ी फायदा होगा। आप जरा सोच कर देखे आपके पास कितने सरकारी Document है । Voter id कार्ड , आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , Educational Certificate, pan कार्ड , कई पहचान पत्र , से लेकर  दर्जनों दूसरे भी Document  होंगे। जिसे संभाल कर रखना आसान नहीं है। इसके अलावा जब भी आप किसी सरकारी सेवा के लिये आवेदन करने जाते है तो आपको सभी Document लेकर जाना होता है। पर यदि आपका Document Digilocker में online store है तो आपको कुछ भी लेकर जाने की आवश्यकता नहीं होगा केवल आपको उस सेवा का Form Fill up करना होगा। जैसे की यदि आपको Passport बनवाना है तो आपको सिर्फ ऑनलाइन form जमा करना होगा। इसके बाद passport कार्यालय अपने आप आपके आधार कार्ड के जरिए Document access करने की अनुमति मांगेगा और वहां से Verification कर लेगा। और आपको कोई भी Document लेकर जाने की आवश्यक नहीं होगी। इसी प्रकार किसी भी सरकारी सेवा का आवेदन कर सकते है। अब तो आप समझ ही गये होंगे कितना कितना अच्छा  है Digilocker Service.
Digilocker में कैसे Ragistration करे
Digilocker.gov.in website खोलेऔर और Sing Up पर click करे। 
●अब अपना मोबाइल नंबर दे कर verify करें। 
फिर आप User Name और password सेट कर Sing Up करे ।याद रहे आपके password में special Symbol(@ #$&%), Number ,Smaller और Greater letter अवश्य हो। जैसे की 786789#@Htc.
●यहाँ आप अपना आधार नंबर देकर आधार verify करले।आधार verify आप दो तरह से कर सकते है अपना finger Print से और आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से. आधार verify होने के बाद कुछ समय अंतराल में आपका 
Digilocker Successful sing up हो जायेगा ।

Share:

गुरुवार, 28 अप्रैल 2016

अब बिना इंटरनेट के किसी भी नंबर पर करे फ्री कॉल -How To Make Free call without internet data and Mobile Recharge.

                   
ऐसे तो इंटरनेट पे बहुत से application मौजूद है जिससे आप फ्री call कर सकते है | लेकिन इन सभी apps में आपको internet data की आवश्यकता  होती है |  पर हम  कुछ ऐसा बताएँगे  जिससे आप  internet data और मोबाइल रिचार्ज  के बिना ही किसी भी mobile no. पर call कर सकते है |अरे क्या हुवा ! आप यही सोच रहे  है ना की ऐसा नहीं सकता  पर ये सच है ! क्योकि अब wheel सभी ग्राहको को फ्री call करने की सुविधा प्रदान करती है | तो आइये हमारे साथ जानते है !  फ्री कॉल कैसे करना है|
=> कैसे करे फ्री कॉल
अपने मोबाइल से 180020802080 Toll free no. पे  missed call दे |
अब आपको 806102**** से एक call मिलेगा जिसे received करने पर सलमान खान आपसे आपका नाम पूछेगा ! और नाम बताने पर वो आपके दोस्त का मोबाइल नंबर बोलने या mobile keypad से टाइप करने को कहेगा | अब आपको  जिस मोबाइल पर कॉल करना है उनका no. स्पष्ट  शब्दों में बोले या तो टाइप करे | अब कुछ ही समय में आपका call  connect  हो जायेगा |
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी और हमसे कुछ पूछना हो तो आप हमें comment के माध्यम से अवश्य  बतायें .
धन्यवाद.
Share:

★हमें Twitter पे Follow करे★

★हमें facebook पे Like करे और free Update प्राप्त करे★