शनिवार, 27 अगस्त 2016

Image की Quality बनाये रखकर Compress करे! बेहतरीन Android Apps से।

                             
आजकल सभी User के Device में Whatsapps और अन्य Social Media के बहुत से Images होते है । परंतु ये Images Android की काफी मेमोरी खाती हैं । जिससे  User इस Images को Delete करने पर मजबूर हो जाते है । पर क्या आप जानते है की आप इस Images Quality बनाये रखकर compress कर सकते है और  काफी मेमोरी  बचा सकते है। तो आइयें जाने -
कैसे Compress करे Images
◆ पहले Photo Compress Application Playstore से Download करे।
◆अब Photo Compress खोलने पर आपको Get a Photo From, Gallery, Camera  और Multiple Compress Option
मिलेगा । यदी आप किसी एक Image को Compress करना चाहते है तो Gallery पर क्लिक करके Image को सेलेक्ट करे अथवा  सभी Images को Compress करने के लियें Multiple Option पर क्लिक कर सभी Images को select कर photo Compress पे  Share  करे
◆ फिर Compress Action को select कर Images Quality Select करे।
◆अब आपकी Images Compress हो जायेगी ।
Share:

★हमें Twitter पे Follow करे★

★हमें facebook पे Like करे और free Update प्राप्त करे★