शुक्रवार, 18 दिसंबर 2015

अपने Blog का Backup कैसे ले: How To Backup Your Blog In Hindi

                        


क्या आप भी अपने Blog के सभी Data का backup लेना चाहते है. तो आप इस सेवा का लाभ google TakeOut से उठा सकते है. ऐसे आप google takeout पर Google+, Blogger Buzz, Contact, Drive , Google + circles, Google+ stream , pages, picasa Web Albums, profile Reader , Voice Youtube इत्यादि Sarvices का  Data backup ले सकते है. आपको blog का backup लेना  फायदेमंद हो सकता है. क्योकी यदि आपके blog कभी कोई तकनिकी problem से  नहीं खुल पयें तो लिया गया backup मददगार साबित होता है.
कैसे ले Blog का Backup.
आप अपने Blogger को Log in करे और Setting  के Other मे जाकर Export blog पर Click करने के बाद Download blog पर क्लिक करके file को download करलें. परंतु इस प्रकार से आप केवल एक blog का backup ले सकते है . पर यदि आपके google account मे और भी कई blog है तो आप सभी blog को एक साथ भी backup ले सकते है.
कैसे करे Google Account के सभी Blogs का Backup.
इसके लिये आप नीचे दियें गये TakeOut लिंक पर क्लिक करे.
Click Here TakeOut
अब अपने blog Id से Log in करें.
•यहाँ आपको All of Your Data में सारी सुचियाँ दिखाइ देगी
आपको जिसका backup लेना है उन सर्विस को चुने.
यहीं पे आप create Archive Buttom पर click करके किसी भि service का आसानी से backup ले सकते है.
Backup कि सारी file आपको जीप folder मे मिलेगा. जहाँ आपको सभी blogs के नाम से atom File मिलेगा.
जब कभी आपको इसकी जरूरत परे तो आप अपने blogger के setting मे जाके Import blog मे फिर से सभी पोस्ट प्राप्त कर सकते है.
Share:

गुरुवार, 5 नवंबर 2015

अपने Android Device कि RAM कैसे बढायें.

                               
RAM यानी Random Access Memory जो आपके android Divice को तेज चलाने मे मदद करता है और आपके device की सभी एप्लिकेशन, गेम इसी मे स्टोर रहता है | इसलिये इसका स्पेस जितना अधिक होगा उतना हि अधिक एप्लिकेशन और गेम स्टोर होगा| ऐसे आजकल के android मे 1Gb से 4Gb तक की ही Ram दी जाती है जो 3D गेम और आवश्यक एप्लिकेशनो को स्टोर करने मे कम पर जाती है|

तो आइयें जानते है कैसे बढायें अपने Android Device की RAM.

1.Roehsoft RAM Ex-pander Apps, play store से download करें.

2.अब एप्लिकेशन को open करें जिससे आपको यहाँ super user  Access मिलेगा.

3. अब आपको जितने मेमोरी RAM के लियें सेट करना है उसे सेट कर डिवाइस के लिये swipe file बनएं|

4. वहाँ दियें गयें swipe Active buttom को Active करें .

अब आपकी RAM बढ गई जिसे आप अपने device के setting के Apps mannager मे देख सकते है.
आप अपनी सुझाव कमेंट के मध्यम से अवश्य दें! धन्यवाद |
Share:

मंगलवार, 23 जून 2015

भारत मे कहीं भी Internet से मोबाइल पर करे फ्री call.

                               
  

दि देखा जाय तो Internet पर हजारो फ्री कॉल Application मौजूद है
परंतु अधिक्तर apps मे फ्री call करने के लिये Caller  और Recever दोनो user  मे वो aaps और  internet pack  रहना चाहिये तभी आप फ्री call कर सकेंगे! जैसे कि आपको उस मित्र को call करना है  जिसे internet चलाना नहीं आता हो|  उस समय आप इस apps से उन्हे Call नहीं कर सकते है ! परंतु आपको इस समस्या का समाधान  आज मिल जयेगा क्योकी आप आज  ऐसे website का जानकरी प्राप्त करेंगे जिससे आप भारत मे कहीं भी फ्री call कर सकते है वो भी बिन application के! और  आपको जिसको call करना है उसमे internet pack नहीं रहे फिर भी आप उन्हे call कर सकते है ! इस WebSite से आप हर दिन 64मिनट का फ्री call , Unlimited फ्री Voice Sms  और Text Sms कर सकते है!
कैसे करे फ्री call -
नीचे दीये गये website के link पर click करके उस पर मोबाइल नम्बर email आदि info दे कर Rajistration करे |
Click Here For Rajistration
अब मोबाइल नम्बर और password दे कर log in केरे |
Send Sms पर क्लिक करे जिससे
    यहाँ आपको तीन option मिलेगा! Send voice Sms , Send text sms  और Live
voice Call .
फ्री call करने के लिये live voice call पर click करके Dail number पर क्लिक करे
और  Caller का मोबाइल नम्बर देकर call buttom पर click कर दे फिर आपका call आपके rajister मोबाइल नम्बर पर कुछ ही मिनटो में  connect हो जायेगा ! धन्यवाद |
Share:

रविवार, 21 जून 2015

अपने कम्प्यूटर या Laptop मे कैसे करे Internet Connect.

                            



ज के जमाने मे Internet हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गया है !  वही Internet के लिये हमे डॉन्गल आदि पर निर्भर रहना पड़ता है! वही आपका मोबाइल फोन भी Internet इस्तेमाल करने का एक विकल्प  बन सकता है!
इसके लिये आपको Internet pack के साथ साथ कुछ setting बनाने होंगे |
मोबाइल से Laptop या कम्प्यूटर मे internet तीन तरह से चलाये जा सकते है! 1.Blotoothका  उपयोग करके 2. डेटा केबल का इस्तेमाल करके और 3. मोबाइल Hotspot की मदद से|
ये आपके मोबाइल पर निर्भर करता है की उसमे कौन सा फिचर दिया गया  है  जैसे कि आपके पास यदि साधारण multimidiya फोन है तो आप blutooth और डाटा केबल का उपयोग  करके Internet Connect कर सकते है वही यदि स्मार्ट फोन है तो आप Hotspot  कि मदद से एक साथ तीन चार laptop या डिवाइसेज मे internet चला सकते है
1. Blutooth से कैसे करे internet connect-
                                       
               

इसमे   आपको मोबाइल  और Laptop के blutooth on करके एक दूसरे के साथ जोड़ना  यानी paired करना होगा!
सबसे पहले laptop का blutooth on करके मोबाइल मे  paired डिवाइस विकल्प पर क्लिक करे और paired हो जाने पर laptop के
paired device मे अपने मोबाइल के विकल्प मे जाके internet access विकल्प पर क्लिक करे!  बस अब आप अपने laptop मे internet चला सकते है |
2.डाटा केबल से कैसे करे Internet Connect-
              
                          
                           
इसके लिये आपके laptop या Computer मे पीसी सूट होना चाहिये ! जिसे आप यहाँ से फोन के Model चुन कर download कर सकते है
अब laptop और मोबाइल फोन को डाटा केबल से जोरे और पीसी सूट खोल कर वाया डेटा केबल विकल्प को चूने|
3.कैसे करे hotspot से Internet connect- 

                          

                              

  इस फिचर कि मदद से  मोबाइल डिवाइस  wi-fi डीवाइस मे बदल जाता है! इसके लीये  मोबाइल के setting मे Portabel Hotspot को On करे और यहाँ यूसर name और Password दे कर save कर दे! इससे आपका Wi-fi वही उपयोग   कर पयेगा जिसे आपका password मालूम होगा| 
फिर अपने Laptop या Pc का Wi-fi On करके 
जो password मोबाइल device के wi-fi मे दीये थे वही password यहाँ डालकर connect button पर क्लिक करे. 
Share:

सोमवार, 1 जून 2015

Android फोन से android फोन मे डाटा ट्रान्स्फर करे blutooth से 1000गुना अधिक स्पीड के साथ!

सुनकर अजिब लगा ना पर  ये सच है! आप blutooth से 1000गुना अधिक स्पीड मे डाटा ट्रान्स्फर कर सकते है ! अब वो जमाना गया जब आप blutooth से कोई एक 3gp फाइल भी घंटो में ट्रान्स्फर कर पाते थे! परंतु अब आप इस टूल्स के साथ 3gp क्या  Mp4, Avi, hq,और अन्य सभी बरे फ़ाइल मिनटो मे ट्रान्स्फर कर पायेंगे! इस टूल्स से  लगभग 300MB प्रति मीनत स्पीड से डाटा ट्रान्स्फर होता है ये Apps आपके wi-fi Network का उपयोग करके डाटा ट्रान्स्फर करता है|
कैसे करे डाटा ट्रान्स्फर-
1.नीचे दीये गये apps के लिंक पर क्लिक करके  उसे download करे.
 
यहाँ क्लिक करे Click Here
2. उपर दीये गये apps  दोनो android फोन मे install करे.
3. फिर दोनो मोबाइल मे इस apps को open करे और Start पर क्लिक करते हि email id का username दिखेगा जिसे सेव करले.
3. जिससे आपको डाटा भेजना है उसमे Sender और जिसमे डाटा भेजना है उसमे recever सेलेक्ट करे.
4. Sender सेलेक्ट करने के बाद आपको यहाँ कुछ डाटा दिखाइ देगा.
जो डाटा आपको भेजना है उसे सेलेक्ट करके next पर क्लिक करे.
5. फिर उपर मे आपको recever मोबाइल का इक logo दिखेगा !उस logo पर क्लिक करते हि डाटा ट्रान्स्फर होना सुरू हो जयेगा!
फिर आपका डाटा मिनटों मे ट्रान्स्फर हो जयेगा|
Share:

रविवार, 17 मई 2015

गूगल द्वारा किये जाने वाले भविष्य के उत्पाद भाग 2

पिछले लेख मे आपने गूगल के प्रोजेक्ट लून के बारे जानकरी प्राप्त की!आइये अब गूगल के अन्या आने वाली प्रोजेक्ट के बारे मे जाने|
2. गूगल फाइबर(fiber.google.com)--
                    
दुनिया के दो तीन  देशो को छोर कर लगभग हर देश मे इंटरनेत के यूजर कि एक ही शिकायत है-स्पीड| सभी यूसर इंटरनेत की स्पीड से परेशान है!
पर अब यूसर कि ये परेशानि खत्म होने वाली है क्योकी गूगल ने इस समस्या को दूर करने के लिये काम करना शुरू किया है!
गूगल फाइबर 1000mbps (मेगाबाइट प्रति सेकंड) स्पीड दे सकता है जिसका स्पीड ब्राडबैंड के स्पीड से सौ गुना ज्यादा स्पीड होगा!
इसके तीन वर्जन लौंच होगें! जिसके पहला वर्जन थोरा स्लो होगा! दूसरा 1gbps(गिगाबाइट प्रति सेकंड) और तीसरा 1tbps(तेराबाइट प्रति सेकंड) का स्पीड देगा!
इसमे एक तेराबाइट का क्लाउड स्टोरेज होगा जो गूगल ड्राइव के जरिये मिलेगा!
गूगल अभी इस सेवा को केवल अमेरिका मे चलाने वाला है! अमेरिका के कुछ शहरो मे इस साल यह सेवा मिलगा! फिर यह सेवा धीरे धीरे अन्य देशो मे शुरू किया जयेगा|
Share:

शुक्रवार, 15 मई 2015

अपना मोबाइल फ्री मे रीचार्ज करिये- Recharge Your Owner Mobile free .

                          
वैसे तो इंटरनेत पर बहुत से फ्री मोबाइल रीचार्ज साइट है! पर उनमे बहुत से साइट फेक होते है! जिसमे आपको बोनस तो बहुत मिलेगा ! परंतु जब आप रीचार्ज  करते है! तो वो आपको रीचार्ज नहीं देता है!
इसीलिये इस साइटो से सावधान रहे |
आज आप जिस साइट के बारे मे जनियेगा!वो बिल्कुल प्रमाणित है! इसमे आपको कुछ मिले ना मिले पर 10rs का रीचार्ज जरूर मिलेगा | और अधिक रीचार्ज android apps को download करके पा सकते है! इतना हि नहीं इसमे आपको प्रत्येक दिन 1Rs-5Rs तक फ्री बोनस मिलेगा|
इस साइट पर रजिस्टर होने के लिये नीचे दीये गये लिंक पर क्लिक करे|
                                     
                                     CLICK HERE
Share:

बुधवार, 13 मई 2015

गूगल द्वारा किये जाने वाले भविष्य के उत्पाद

गूगल अब सर्च इंजन तक सीमित नहीँ रहा|  ये कई क्षेत्रो मे विस्तार कर रहा है| अब गूगल का फोन और टैब्लेट भी इस्तेमाल किया जा रहा है! इसके Browser भी धीरे धीरे लोकप्रिय हो रहा है! यानी गूगल अब दूसरे कइ क्षेत्रो मे भी हाथ अज्मा रहा है| 
इसके वैज्ञानिक कई चमत्कारी काम करने मे लगा है | यदि इसका रिसर्च पुरा होता है! तो आनें वाले दिनो मे 1000mbps स्पीड वाले ब्राडबैंड मिल जयेगा !गूगल का दावा है की वे दुनिया के हर कोने कोने मे internet कि सुविधा पाहुचायेगा! वो भि आसमानी रास्ते से! आने वाले समय मे आपको इन क्षेत्रो मे हो रहे रिसर्च के नतिजे देखने को मिल सकते है|
                   
वर्तमान समय मे दो-तिहाई हिस्से के लोगो तक इंटरनेट कि सेवा नहीं पाहुंच पाती है! वहाँ ब्रोडबैंड और डाटा कार्ड कुछ भि नहीं चल पाता है|
लेकिन गूगल का दावा है कि वे दुनिया के ऐसे हिस्से मे भि इंटरनेत पाहुचायेगा वो भी आसमानी रास्ते से!
गूगल एक गुब्बारें का नेतवर्क बनाएगा !
जिसे आसमान मे भेजेगा और धरती से 12मिल ऊपर उसे आसमान मे स्थापित करेगा|
ये एंटिना की तरह ही काम करेगा | ये ऊपर से इतना स्ट्रौंग सिन्ग्नल देगा कि नीचे के लोगों को सानदार स्पीड के साथ इंटरनेत की सेवा मील जयेगी |
हिलियम से भरे गुब्बरे मे रडियो और इंटरनेत का एंटिना लगा होगा!
जमीन पर स्थित इंटरनेत के एंटिना इसके साथ
कनेक्ट होगी !
तब इसका सिन्गनल लोगों तक पाहुंचेगा ! गूगल ने 2013 मे 30 गुब्बरे न्यूजीलैड मे छोरे थे जो काफी हद तक सफल रहा!
अब फिर कम्पनी इसका प्रयोग कैलिफोर्निया और ब्रजील मे करने वाले है! तब इसके बाद दुनिया के बाकी सभी हिस्से मे इसे लगाया जयेगा |
Share:

★हमें Twitter पे Follow करे★

★हमें facebook पे Like करे और free Update प्राप्त करे★