शुक्रवार, 18 दिसंबर 2015

अपने Blog का Backup कैसे ले: How To Backup Your Blog In Hindi

                        


क्या आप भी अपने Blog के सभी Data का backup लेना चाहते है. तो आप इस सेवा का लाभ google TakeOut से उठा सकते है. ऐसे आप google takeout पर Google+, Blogger Buzz, Contact, Drive , Google + circles, Google+ stream , pages, picasa Web Albums, profile Reader , Voice Youtube इत्यादि Sarvices का  Data backup ले सकते है. आपको blog का backup लेना  फायदेमंद हो सकता है. क्योकी यदि आपके blog कभी कोई तकनिकी problem से  नहीं खुल पयें तो लिया गया backup मददगार साबित होता है.
कैसे ले Blog का Backup.
आप अपने Blogger को Log in करे और Setting  के Other मे जाकर Export blog पर Click करने के बाद Download blog पर क्लिक करके file को download करलें. परंतु इस प्रकार से आप केवल एक blog का backup ले सकते है . पर यदि आपके google account मे और भी कई blog है तो आप सभी blog को एक साथ भी backup ले सकते है.
कैसे करे Google Account के सभी Blogs का Backup.
इसके लिये आप नीचे दियें गये TakeOut लिंक पर क्लिक करे.
Click Here TakeOut
अब अपने blog Id से Log in करें.
•यहाँ आपको All of Your Data में सारी सुचियाँ दिखाइ देगी
आपको जिसका backup लेना है उन सर्विस को चुने.
यहीं पे आप create Archive Buttom पर click करके किसी भि service का आसानी से backup ले सकते है.
Backup कि सारी file आपको जीप folder मे मिलेगा. जहाँ आपको सभी blogs के नाम से atom File मिलेगा.
जब कभी आपको इसकी जरूरत परे तो आप अपने blogger के setting मे जाके Import blog मे फिर से सभी पोस्ट प्राप्त कर सकते है.
Share:

★हमें Twitter पे Follow करे★

★हमें facebook पे Like करे और free Update प्राप्त करे★