बुधवार, 13 मई 2015

गूगल द्वारा किये जाने वाले भविष्य के उत्पाद

गूगल अब सर्च इंजन तक सीमित नहीँ रहा|  ये कई क्षेत्रो मे विस्तार कर रहा है| अब गूगल का फोन और टैब्लेट भी इस्तेमाल किया जा रहा है! इसके Browser भी धीरे धीरे लोकप्रिय हो रहा है! यानी गूगल अब दूसरे कइ क्षेत्रो मे भी हाथ अज्मा रहा है| 
इसके वैज्ञानिक कई चमत्कारी काम करने मे लगा है | यदि इसका रिसर्च पुरा होता है! तो आनें वाले दिनो मे 1000mbps स्पीड वाले ब्राडबैंड मिल जयेगा !गूगल का दावा है की वे दुनिया के हर कोने कोने मे internet कि सुविधा पाहुचायेगा! वो भि आसमानी रास्ते से! आने वाले समय मे आपको इन क्षेत्रो मे हो रहे रिसर्च के नतिजे देखने को मिल सकते है|
                   
वर्तमान समय मे दो-तिहाई हिस्से के लोगो तक इंटरनेट कि सेवा नहीं पाहुंच पाती है! वहाँ ब्रोडबैंड और डाटा कार्ड कुछ भि नहीं चल पाता है|
लेकिन गूगल का दावा है कि वे दुनिया के ऐसे हिस्से मे भि इंटरनेत पाहुचायेगा वो भी आसमानी रास्ते से!
गूगल एक गुब्बारें का नेतवर्क बनाएगा !
जिसे आसमान मे भेजेगा और धरती से 12मिल ऊपर उसे आसमान मे स्थापित करेगा|
ये एंटिना की तरह ही काम करेगा | ये ऊपर से इतना स्ट्रौंग सिन्ग्नल देगा कि नीचे के लोगों को सानदार स्पीड के साथ इंटरनेत की सेवा मील जयेगी |
हिलियम से भरे गुब्बरे मे रडियो और इंटरनेत का एंटिना लगा होगा!
जमीन पर स्थित इंटरनेत के एंटिना इसके साथ
कनेक्ट होगी !
तब इसका सिन्गनल लोगों तक पाहुंचेगा ! गूगल ने 2013 मे 30 गुब्बरे न्यूजीलैड मे छोरे थे जो काफी हद तक सफल रहा!
अब फिर कम्पनी इसका प्रयोग कैलिफोर्निया और ब्रजील मे करने वाले है! तब इसके बाद दुनिया के बाकी सभी हिस्से मे इसे लगाया जयेगा |
Share:

★हमें Twitter पे Follow करे★

★हमें facebook पे Like करे और free Update प्राप्त करे★