रविवार, 17 मई 2015

गूगल द्वारा किये जाने वाले भविष्य के उत्पाद भाग 2

पिछले लेख मे आपने गूगल के प्रोजेक्ट लून के बारे जानकरी प्राप्त की!आइये अब गूगल के अन्या आने वाली प्रोजेक्ट के बारे मे जाने|
2. गूगल फाइबर(fiber.google.com)--
                    
दुनिया के दो तीन  देशो को छोर कर लगभग हर देश मे इंटरनेत के यूजर कि एक ही शिकायत है-स्पीड| सभी यूसर इंटरनेत की स्पीड से परेशान है!
पर अब यूसर कि ये परेशानि खत्म होने वाली है क्योकी गूगल ने इस समस्या को दूर करने के लिये काम करना शुरू किया है!
गूगल फाइबर 1000mbps (मेगाबाइट प्रति सेकंड) स्पीड दे सकता है जिसका स्पीड ब्राडबैंड के स्पीड से सौ गुना ज्यादा स्पीड होगा!
इसके तीन वर्जन लौंच होगें! जिसके पहला वर्जन थोरा स्लो होगा! दूसरा 1gbps(गिगाबाइट प्रति सेकंड) और तीसरा 1tbps(तेराबाइट प्रति सेकंड) का स्पीड देगा!
इसमे एक तेराबाइट का क्लाउड स्टोरेज होगा जो गूगल ड्राइव के जरिये मिलेगा!
गूगल अभी इस सेवा को केवल अमेरिका मे चलाने वाला है! अमेरिका के कुछ शहरो मे इस साल यह सेवा मिलगा! फिर यह सेवा धीरे धीरे अन्य देशो मे शुरू किया जयेगा|
Share:

★हमें Twitter पे Follow करे★

★हमें facebook पे Like करे और free Update प्राप्त करे★